जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा अभियंताओं के साथ समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर जिले में विकासात्मक आधारभूत संरचना के निर्माण कार्य में प्रगति लाने तथा उत्पन्न हो रही समस्या का समाधान करने का सख्त निर्देश दिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने भू अर्जन, भूमि विवाद, अतिक्रमण, एलाइनमेंट में अवस्थित बिजली पोल सहित कई अन्य समस्याओं का समाधान करने हेतु नियमानुकूल अपेक्षित कार्रवाई करने तथा निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा।

बुढ़ी गंडक नदी पर डॉ. जगन्नाथ मिश्र कॉलेज के पास अप्रोच पथ के भू अर्जन हेतु चार मौजा चंदवारा एक, चक मुहम्मदपुर, नाजिरपुर, चंदवारा दो में से तीन मौजा चंदवारा एक, नाजिरपुर एवं चक मुहम्मदपुर का दखल कब्जा पुल निर्माण निगम को भू अर्जन कार्यालय द्वारा दिया जा चुका है। भू अर्जन कार्यालय को प्राप्त कुल राशि 26 करोड़ का वितरण किया जा चुका है। अवशेष राशि प्राप्त करने हेतु पुल निर्माण निगम को पत्र भेजा गया है। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं पूर्व निर्माण निगम के वरीय परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवशेष राशि प्राप्त करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा विभाग को पत्र भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही बैठक में पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि वह निविदा जल्द से जल्द पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ करें।

NH 139w अदालवारी-मानिकपुर खंड के मुआवजा भुगतान हेतु पुनः कैंप का आयोजन किया जाएगा। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को NH 139w अदालवारी-मानिकपुर खंड के मुआवजा भुगतान हेतु पुनः कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। कैंप का व्यापक प्रचार-प्रसार, प्रचार वाहन से कराने का भी निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी सरैया को कैंप में उपस्थित रहकर भू धारियों के भू स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा परिमार्जन का भी निर्देश दिया गया। पूर्व में सरैया अंचल में लगाए गए शिविर में कुल 87 लाख का भुगतान हेतु वाउचर तैयार किया गया था।

ग्रामीण सड़कों को महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा की तथा डिवीजनवार विस्तृत प्रतिवेदन प्राप्त करने तथा कार्यपालक अभियंताओं के साथ अलग से बैठक कराने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया।

पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत मोतीपुर बरूराज पथ, राजेपुर-करचौलिया पथ, मीनापुर टेंगराहा पथ में अर्जित भूमि का वांछित कागजात भू-धारियों से प्राप्त कर मुआवजा राशि के नियमानुकूल भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

NH /NHAI अंतर्गत मानिकपुर-साहेबगंज खंड, अदालवारी-मानिकपुर खंड में अर्जित भूमि का नियमानुकूल भुगतान करने का निर्देश दिया।

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन अंतर्गत कब्रिस्तान घेराबंदी, पंचायत सरकार भवन की भी समीक्षा करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त बुडको, इंडियन वायल, एनटीपीसी, कृषि बाजार समिति, नई रेल परियोजना आदि की भी समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने को कहा।

बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सहित तकनीकी विभागों के अभियंतागण उपस्थित थे।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD