MUZAFFARPUR : डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा के मद्देनजर 21 से 24 जून तक मुजफ्फरपुर जंक्शन से चार जोड़ी विशेष परीक्षा ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यह विशेष प्रबंध किए हैं। इस व्यवस्था के तहत दो ट्रेनें मुजफ्फरपुर जंक्शन से छपरा और भागलपुर के लिए चलाई जाएंगी।
22 और 23 जून को मुजफ्फरपुर-छपरा अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (नंबर 05201) रात 2 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी और हाजीपुर, सोनपुर होते हुए सुबह 5 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में, 22 और 23 जून को छपरा से शाम 7:30 बजे खुलने वाली ट्रेन (नंबर 05202) रात 11 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। इसके अलावा, 21 और 23 जून को मुजफ्फरपुर-भागलपुर अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (नंबर 05268) रात 10:30 बजे मुजफ्फरपुर से चलेगी और समस्तीपुर, बछवारा, बरौनी, बेगूसराय, मुंगेर होते हुए भोर में 4:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर से पटना के लिए भी दो जोड़ी विशेष परीक्षा ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। 21 जून को रक्सौल-पटना अनारक्षित परीक्षा स्पेशल (नंबर 05563) शाम 7:15 बजे रक्सौल से रवाना होगी, जो सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में, 22 जून को पटना जंक्शन से शाम 7:10 बजे यह ट्रेन रवाना होगी।
इन विशेष ट्रेनों के परिचालन से परीक्षार्थियों को काफी सुविधा होगी और वे समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकेंगे। रेलवे की इस पहल से छात्रों को काफी राहत मिलेगी और उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी।