नीट पेपर लीक मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर एनडीए के नेताओं का हमला तेज हो गया है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, तेजस्वी यादव पर आरोपों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। पहले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर उंगली उठाई और अब नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लालू परिवार पहले से भी कई मामलों में आरोपित रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ लोगों को गड़बड़ी करने और कानून को हाथ में लेने की आदत पड़ जाती है, लेकिन कोई बचने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों की जांच तेजी से चल रही है और जल्दी ही सच्चाई सामने आ जाएगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

शुक्रवार को योग कार्यक्रम में शामिल होने के बाद, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को विजय सिन्हा के आरोपों का जवाब देने की नसीहत दी।

बिहार शरीफ गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने भी तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि लालू परिवार पर लगे मौजूदा आरोपों से लोगों के बीच संदेह बढ़ रहा है।

श्रवण कुमार ने पटना हाई कोर्ट के 65% आरक्षण रद्द करने वाले फैसले पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, लेकिन सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और राज्य के गरीब, लाचार और किसान समुदाय को आगे बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जरूर कोई न कोई रास्ता निकालेंगे।

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया कि नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के लिए तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने पथ निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराया था। विजय सिन्हा ने सवाल उठाया कि आखिर तेजस्वी यादव और सिकंदर यादवेंदु के बीच क्या संबंध है।

इस मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और एनडीए नेताओं के आरोपों ने तेजस्वी यादव के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD