MUZAFFARPUR : सिवान जिले में 18 से 20 जून 2024 के बीच आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर/सीनियर बालक एवं बालिका वूशु प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के कुमार आनंद ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उन्होंने वूशु खेल की टाउलू स्पर्धा में चार स्वर्ण पदक जीतकर अपना नाम रोशन किया।

कुमार आनंद के इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार को गर्वित किया है बल्कि मुजफ्फरपुर वूशु संघ में भी खुशी की लहर दौड़ गई है। आनंद का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है, जो अक्टूबर माह में देहरादून में आयोजित की जाएगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

कुमार आनंद की इस सफलता पर उनके कोच ने कहा, “आनंद की मेहनत और लगन का यह नतीजा है। हम सभी को उन पर गर्व है और हमें पूरा विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी वह मुजफ्फरपुर का नाम रोशन करेंगे।”

मुजफ्फरपुर के वूशु संघ के अध्यक्ष ने भी आनंद की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारे जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है। आनंद की यह उपलब्धि आने वाले खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”

कुमार आनंद की इस ऐतिहासिक जीत पर उनके परिवार के सदस्य और मित्रगण भी बेहद खुश हैं और सभी ने उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सभी को उम्मीद है कि आनंद राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन को जारी रखते हुए नई ऊंचाइयों को छुएंगे।

आनंद की इस सफलता से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा मुजफ्फरपुर गर्व महसूस कर रहा है और सभी बेसब्री से उनके आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD