मुजफ्फरपुर: विट्स एजुकेशन ने निमसेट प्रवेश परीक्षा में अखिल भारतीय शीर्ष रैंक (AIR-1) लाकर इतिहास रच दिया है। निदेशक रवि कांत और शशांक सौरभ के सान्निध्य में संस्थान के अनिकेत मनी ने पूरे भारत में शीर्ष रैंक स्थान प्राप्त किया। अनिकेत ने कुल 1000 अंकों की हुई परीक्षा में 768 अंक प्राप्त किए। मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा निवासी अनिकेत ने अपने पहले प्रयास में ही यह विशेष उपलब्धि प्राप्त की है।

अनिकेत के अलावा संस्थान से रुद्र रंजन (AIR-522), स्वाति (AIR-733), और अनीश (AIR-829) ने भी शीर्ष 900 में अपना स्थान बनाया। हर वर्ष देश भर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) के MCA (मास्टर्स इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) कोर्स में प्रवेश के लिए हजारों छात्र इस प्रवेश परीक्षा में बैठते हैं, जिनमें से केवल शीर्ष 2000 छात्रों को ही नामांकन का अवसर मिलता है।

संस्थान के निदेशक रवि कांत ने बताया, “तीन वर्षों के कठिन परिश्रम के बाद अंततः हमने इस परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह संस्थान के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों की सामूहिक प्रयास का परिणाम है। मुझे बहुत खुशी है कि इस वर्ष हमारे संस्थान से चार छात्र देश के शीर्ष संस्थान में अपनी पसंद के अनुसार शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। शिक्षक के लिए इससे अधिक खुशी की बात कुछ नहीं हो सकती।”

शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाले अनिकेत ने भी अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया। उसने बताया, “यह अकेले मेरे परिश्रम का परिणाम नहीं है। मुझे अगर संस्थान के शिक्षकों, विशेषकर रविकांत सर और शशांक सर का सही मार्गदर्शन नहीं मिला होता, तो यह संभव नहीं हो पाता। मेरे माता-पिता ने मेरे लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराए और मुझे बहुत खुशी है कि उन्हें गौरवान्वित करने का मुझे अवसर मिला।”

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD