MUZAFFARPUR – बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। यह परीक्षाएं 28 जून और 29 जून को आयोजित होंगी। गुरुवार को जिला पदाधिकारी (डीएम) ने इन परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा करते हुए अधिकारियों और केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिए।
परीक्षा के आयोजन
जिले में 28 जून को 20 केन्द्रों पर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पदों के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक होगी। इसके बाद, 29 जून को प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक पदों के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए 28 केन्द्र बनाए गए हैं।
परीक्षा संचालन और सुरक्षा
डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने परीक्षा को स्वच्छ, पारदर्शी और कदाचारमुक्त बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केन्द्राधीक्षक की नियुक्ति की है। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैल्कुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच और ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। यहां तक कि केन्द्राधीक्षक और वीक्षकों को भी मोबाइल रखने पर पाबंदी रहेगी।
विशेष व्यवस्थाएं
विशेष और अवांछनीय स्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष सुबह 8 बजे से कार्यरत रहेगा। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में नवीन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी होंगे। उनके सहयोग के लिए मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा और अन्य अधिकारियों को लगाया गया है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों के आसपास धारा 144 लागू की जाएगी।
इन सख्त दिशा-निर्देशों और व्यवस्थाओं के तहत, बीपीएससी प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षाओं को पारदर्शी और कदाचारमुक्त बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित हो सके।