सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों एक कोबरा का वीडियो सुर्खियों में है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोबरा कफ सिरप की बड़ी बोतल निगलने की कोशिश कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपलोड किया गया है और तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में हल्के भूरे रंग का कोबरा दिखाई दे रहा है, जिसने अपने मुंह से कफ सिरप की बोतल पकड़ रखी है। उसने लगभग पूरी बोतल निगल ली थी कि तभी कुछ वॉलेंटियर्स वहां पहुंच गए और कोबरा की मदद करने लगे। वीडियो में दिख रहा है कि कोबरा धीरे-धीरे बोतल को निगलने की कोशिश कर रहा है और कुछ समय बाद उसने बोतल को लगभग पूरा निगल लिया था।
A Common cobra swallowed a cough syrup bottle in Bhubaneswar & was struggling to regurgitate it.
Volunteers from snake help line gently widened the lower jaw to free the rim of the base of the bottle with great risk & saved a precious life.
Kudos 🙏🙏 pic.twitter.com/rviMRBPodl— Susanta Nanda (@susantananda3) July 3, 2024
इस दौरान वहां मौजूद लोग कोबरा की मदद करने की कोशिश कर रहे थे। कुछ लोग बोतल को निकालने के लिए अपने हाथों का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। अंततः लोगों की मदद से कोबरा के मुंह से कफ सिरप की बोतल को बाहर निकाल लिया गया। वीडियो में लोग “हर-हर महादेव” और “हे प्रभु” कहते हुए भी सुने जा सकते हैं। बोतल बाहर निकलने के बाद, लोग तालियां बजाने लगे और कुछ ने चेतावनी दी कि आगे कोबरा के पास न जाएं।
इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के सुशांत नंदा ने ‘एक्स’ अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, “भुवनेश्वर में एक कॉमन कोबरा ने कफ सिरप की बोतल निगल ली थी और उसे उगलने में संघर्ष कर रहा था। वॉलेंटियर्स ने बड़े जोखिम के साथ बोतल को निकालने में कोबरा की मदद की और एक अनमोल जीवन बचाया। बधाई हो।”
सुशांत का यह वीडियो काफी बार देखा जा चुका है और लोग वॉलेंटियर्स की प्रशंसा कर रहे हैं, जिन्होंने कोबरा की जान बचाई।