पटना पुलिस अब शिकायतकर्ताओं को व्हाट्सएप पर जांच का अपडेट देगी, जिससे शिकायत करने के बाद उन्हें थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। शिकायत दर्ज कराते समय शिकायतकर्ताओं से उनका व्हाट्सएप नंबर लिया जाएगा। यदि मामला एफआईआर लायक नहीं होता है, तब भी पुलिस को जांच रिपोर्ट आवेदक को उपलब्ध करानी होगी। इस संबंध में डीआईजी सह पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जिले के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
SSP राजीव मिश्रा ने SP सिटी और DSP रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपराध के मुद्दे पर बैठक की। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि थाने में जाने वाले पीड़ितों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान हो। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी पीड़ित से इस संबंध में कोई शिकायत मिलती है, तो संबंधित पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।