राजधानी पटना के बाद अब बिहार के अन्य प्रमुख शहरों में भी चरणवार टैक्सी और बाइक की सेवाएं जल्द ही उपलब्ध होंगी। इसकी घोषणा करते हुए परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने संबंधित कंपनियों को निर्देश दिया है।

May be an image of text

अग्रवाल ने बताया कि बिहार में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, अगस्त से शुरू होने वाले नवंबर तक मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, पूर्णिया, मुंगेर, नालंदा, रोहतास, और कटिहार जैसे जिलों में पहले चरण में बाइक और टैक्सी सेवा शुरू की जाएगी। दूसरे चरण में बाकी जिलों में भी यह सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि यह सेवाएं यात्रियों के लिए सुरक्षित और आसान हैं, जिससे वे अपने मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से किसी भी समय किराए पर टैक्सी या बाइक की सेवा ले सकते हैं। इसके साथ ही, ये सेवाएं रोजगार के सृजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

इस पहल के अंतर्गत, ऑनलाइन कार रेंटल सेवाओं की विस्तारित सेवा के लिए भी योजना बनाई गई है, जो पटना के बाद गया, बोधगया, और अन्य जिलों में शुरू होगी। इससे पर्यटकों को भी बिहार के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों का संचालन आसानी से करने का लाभ मिलेगा।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD