मुजफ्फरपुर: सोनपुर और समस्तीपुर रेलमंडल में हाईस्पीड ट्रेनों के परिचालन के लिए हर स्तर पर तैयारी हो रही है। इसी क्रम में नारायणपुर अनंत-समस्तीपुर रेलखंड के बीच ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की योजना है। इस रेलखंड पर मरम्मत का काम आने वाले दो-तीन दिनों में शुरू हो जाएगा। रेलवे के इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन विभाग ने ब्लास्टिक क्लिनिंग मशीन (बीसीएम) मुख्यालय से मंगवाई है, जिससे रेलपथ की सफाई और पटरी बदलने का काम होगा।
नारायणपुर अनंत-समस्तीपुर रेलखंड वर्तमान में 110 किमी प्रतिघंटे की स्पीड पर संचालित है। ट्रैक मरम्मत के बाद, इसकी स्पीड 110 से बढ़कर 130 किमी प्रतिघंटे हो जाएगी। इसके बाद वंदेभारत और अमृत भारत जैसी हाईस्पीड ट्रेनों के परिचालन का रास्ता साफ हो जाएगा।
बीते माह मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड की मरम्मत की गई थी, जिससे इस रूट की स्पीड 130 किमी प्रतिघंटे हो गई है, हालांकि वर्तमान में 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ही ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।