उन्नाव में शादी में नशा करना एक दूल्हे को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दुल्हन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। मामला औरास थाना क्षेत्र के उटरा डकौली का बताया जा रहा है।

शुक्रवार रात द्वारचार के दौरान नशे में धुत्त दूल्हे के गिरने से वधू पक्ष का पारा गरम हो गया और उसने शादी करने से इंकार कर दिया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मामला थाना तक पहुंच गया। वहां भी जब बात नहीं बनी तो बिना दुल्हन के बारात वापस हो गई।

हसनगंज थाना क्षेत्र के सराय मलकादिम गांव के रहने वाले युवक के बेटे की शादी औरास थाना क्षेत्र के उटरा डकौली गांव में तय हुई थी। मुहूर्त लग्न के अनुसार, शुक्रवार को युवक अपने बेटे की बारात उटरा डकौली गांव लेकर पहुंचे, जहां कन्या पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत सत्कार किया। इसके बाद द्वारचार की रस्में शुरू हुईं। इसी बीच द्वारचार की रस्में पूरी करने के लिए दूल्हे को पाटा पर बैठने के लिए कहा गया। नशे में होने से दूल्हा पाटा पर बैठते ही जमीन पर गिर पड़ा। जिससे वहां कन्या पक्ष में कानाफूसी शुरू हो गई। मामला गंभीर होता देख दोनों पक्षों में बात विवाद बढ़ने लगा। तभी कन्या पक्ष के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर सुलह का प्रयास किया, मगर बात नहीं बन पाई। आखिर में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को दिया गया नगदी व सामान का आदान-प्रदान किया और बिना दुल्हन के बारात वापस चली गई।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD