नेपाल के काठमांडू में त्रिभुवन एयरपोर्ट पर एक यात्री विमान टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 19 यात्री सवार थे, हालांकि हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। यह विमान नेपाल के काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

हादसे में शामिल विमान सौर्य एयरलाइंस का था, जिसका नंबर 9N – AME (CRJ 200) था। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान टेकऑफ के दौरान रनवे पर फिसल गया, जिससे यह भीषण दुर्घटना हुई।

हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। टीम ने विमान की आग बुझा दी है और एक पायलट को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया है। कुछ यात्रियों के शव भी बरामद किए गए हैं।

इस दुर्घटना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें विमान से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठती दिखाई दे रही हैं। हादसे के कारण त्रिभुवन एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई है। एहतियात के तौर पर, त्रिभुवन एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली विमानों की लैंडिंग को लखनऊ और कोलकाता की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

I am a skilled and dedicated content writer specializing in creating innovative and creative content. My writing style incorporates diversity and accuracy, providing readers with informative and engaging...