बेला गोली कांड में पूर्व मंत्री की बहू रूपा शर्मा के नाम का गिरफ्तारी वारंट कोर्ट से जारी किया गया है। बेला थानेदार सह केस की जांच अधिकारी (आईओ) रंजना वर्मा ने शुक्रवार को कोर्ट से वारंट प्राप्त किया। अब रूपा की गिरफ्तारी के लिए आईजी से आदेश लेकर पुलिस टीम दिल्ली रवाना होगी। हालांकि, पुलिस को सूचना मिली है कि रूपा दिल्ली से मुंबई निकल गई हैं। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अगर रूपा सरेंडर नहीं करती हैं या उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है, तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

इस बीच, जेल में गुरुवार को हुई टीआई परेड की रिपोर्ट का अवलोकन बेला थानेदार ने किया। गोली लगने से घायल संस्कृति वर्मा ने जेल में हुए आरोपितों की पहचान परेड में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी कुंदन पासवान के सामने वैशाली जिले के सराय थाना के पौरा तिवारी टोला निवासी कृष्णकांत मिश्रा को पहचाना। संस्कृति ने बताया कि गोली मारने वाले तीन शूटरों में यह भी शामिल था और इसके हाथ में पिस्टल थी, जिससे गोली चलाई थी। वहीं, सदर थाना के रामदयालूनगर भिखनपुरा निवासी तुषार वर्मा और मनियारी थाना के छितरौली निवासी अभिनीत कुमार उर्फ सन्नी के संबंध में कहा कि ये दोनों उसके पति आर्यन वर्मा के साथ रूपा की एजेंसी में काम करते थे। मनियारी थाना के पुरुषोत्तमपुर निवासी आरोपित शिवशेख को संस्कृति ने नहीं पहचाना।

गौरतलब है कि रूपा शर्मा ने शूटर को 10 लाख रुपये की सुपारी देकर मिठनपुरा थाना के रामबाग निवासी संस्कृति वर्मा पर गोली चलवाई थी। पुलिस अब रूपा की गिरफ्तारी के लिए पूरी कोशिश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

Input : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD