बिहार: राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए डाक विभाग ने एक विशेष योजना की शुरुआत की है। अब दीन दयाल स्पर्श योजना के तहत डाक विभाग कक्षा छह से नौ तक के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा। इस योजना के तहत, योग्य छात्र-छात्राओं को हर महीने पांच सौ रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जो एक साल तक जारी रहेगी।

डाक विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत मेधा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। इच्छुक छात्रों को परीक्षा में भाग लेने के लिए फॉर्म भरना होगा, जिसकी अंतिम तिथि नौ सितंबर है। परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को किया जाएगा।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

परीक्षा का सिलेबस भी घोषित कर दिया गया है। बिहार सर्किल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने बताया कि यह परीक्षा 50 अंकों की होगी। इसमें डाक विभाग और डाक टिकट से जुड़े प्रश्नों के अलावा करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल और संस्कृति से संबंधित पांच-पांच अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र अपने नजदीकी जिले के प्रधान डाकघर से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं।

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग का यह प्रयास सराहनीय है। आर्थिक तंगी के कारण कई मेधावी छात्रों की पढ़ाई बीच में ही छूट जाती है। यह योजना उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो आर्थिक समस्याओं के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। इस पहल से गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाई में सहयोग मिलेगा और वे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD