मुजफ्फरपुर में हाल ही में हुई आंधी और बारिश ने बिजली आपूर्ति पर गहरा असर डाला है। शहर के एमआईटी, सिकंदरपुर, छाता चौक, चंदवारा, बेला और मिठनपुरा इलाकों में शनिवार की सुबह से ही बिजली कटौती जारी रही। बिजली की लुकाछिपी और ट्रिपिंग की समस्याएं लगातार बनी रहीं। गांवों में स्थिति और भी खराब रही, जहां लगातार दो दिन तक ब्लैकआउट की स्थिति रही। कांटी, कुढ़नी और बंदरा में 48 घंटे से बिजली नहीं आई है।
ग्रिड में बिजली कटौती: शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे भिखनपुरा ग्रिड में 20 मेगावाट बिजली कटौती की गई, जिससे कांटी पीएसएस लोड शेडिंग का सामना करना पड़ा। भिखनपुरा ग्रिड को 50 मेगावाट बिजली मिल रही थी जबकि मांग 70 मेगावाट की थी।
तीन दर्जन गांव प्रभावित: हथौड़ी, मीनापुर, सकरा, साहेबगंज और कुढ़नी जैसे क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है। इन प्रखंडों के कई गांवों में 48 घंटे से बिजली नहीं आई है। मेडिकल फीडर से जुड़े नरमा, धनुषी, नयाटोला, नरकटिया, पकड़ी और माधोपुर समेत कई गांव प्रभावित हुए हैं। नरमा के निवासी मनोज कुमार और प्रशांत कुमार शर्मा ने बताया कि फीडर के जेई का मोबाइल नंबर भी बंद है।
33 हजार लाइन में गड़बड़ी: मीनापुर के अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड में पिछले दो दिनों से केवल चार-पांच घंटे ही बिजली मिल रही है। आंधी और पानी के कारण शंकरपट्टी पीएसएस से बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। प्रखंड के तीनों पीएसएस बंद होने से मीनापुर पूरा ब्लैक आउट में रहा। सहायक अभियंता ने बताया कि 33 हजार लाइन में आंधी और तेज हवा से खराबी आने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है।
औराई में 72 घंटे से बिजली बाधित: औराई प्रखंड के अधिकांश गांवों में 72 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है। रतवारा गांव के शिक्षक सुनील कापर और शंभूता के गणपत झा ने बताया कि बिजली न होने के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। बनवासपुर के वार्ड सदस्य रामकुमार ने बताया कि शाम होते ही ब्लैक आउट हो जाता है।
सरैया में तीन दिन से बिजली ठप: सरैया प्रखंड के सैकड़ों गांवों में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। जैतपुर के शशिभूषण राय और मुकेश ठाकुर, बहिलवारा के चुन्नू ठाकुर सहित अन्य उपभोक्ताओं में आक्रोश है। मधौल पंचायत के तिलक पकड़ी गांव में उपभोक्ताओं की बैठक भी हुई। बसपा नेता विजय कुमार सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया तो अंचल कार्यालय रामदयालु नगर में आंदोलन किया जाएगा।
इस बिजली संकट ने शहर से लेकर गांव तक के लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है, और प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की जा रही है।
Input : Hindustan