पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अनूठी पहल शुरू की है। उन्होंने आम जनता से आग्रह किया है कि वे भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों का घूस लेते हुए वीडियो बनाकर उन्हें भेजें। ऐसा करने पर वे वीडियो भेजने वाले को ₹25,000 का इनाम देंगे। पप्पू यादव ने यह भी आश्वासन दिया है कि वीडियो भेजने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

सांसद बनने के बाद से पप्पू यादव भ्रष्टाचार के खिलाफ सक्रिय रहे हैं। कभी वे निजी डॉक्टरों को अधिक फीस वसूलने पर चेतावनी देते हैं, तो कभी सरकारी दफ्तरों में काम ना होने पर अधिकारियों से सवाल पूछते हैं।

हाल ही में अंचल अधिकारी श्रेया मिश्रा का घूस लेते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पप्पू यादव ने यह ऑफर जारी किया है। उन्होंने दो मोबाइल नंबर जारी किए हैं जिन पर लोग घूसखोरी का वीडियो भेज सकते हैं। ये नंबर हैं 9958228380 और 7838896138।

वीडियो भेजने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उन्हें ₹25,000 का इनाम दिया जाएगा, बशर्ते वीडियो नया और स्व-निर्मित हो। वायरल हो चुके वीडियो मान्य नहीं होंगे।

पप्पू यादव ने कहा कि वे इन वीडियो को सरकार के सामने पेश करेंगे और दबाव डालेंगे कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो। अगर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया, तो वे न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD