बिहार की नीतीश सरकार राज्यभर में घर-घर बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम चला रही है और इसके लिए वाहवाही भी मिल रही है। बिहार इस मामले में देशभर में पहले नंबर पर है। मगर इस बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आई है कि ऊर्जा विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के खुद के आवास पर अब तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगा है। इसके साथ ही, मंत्री के पटना स्थित सरकारी आवास का 6 लाख से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है, और पिछले 8 महीने से इस आवास का बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है। इसके लिए 54 हजार से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया है।

आरटीआई कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के पटना स्थित सरकारी आवास और सुपौल स्थित निजी घर में अब तक प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगाए गए हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पटना स्थित मंत्री के सरकारी आवास पर बिजली बिल के 6,12,295 रुपये बकाया हैं और यह बिल पिछले 8 महीनों से बकाया है। आखिरी बार 22 दिसंबर 2023 को बिजली बिल का भुगतान किया गया था और इसके बाद से कोई भुगतान नहीं किया गया है। निर्धारित समय पर भुगतान न करने की वजह से लगभग 54 हजार रुपये का फाइन भी लगाया गया है।

मंत्री बिजेंद्र यादव के सुपौल स्थित निजी घर में भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगाया गया है, हालांकि वहां के बिजली बिल का समय पर भुगतान किया जाता रहा है। नीतीश सरकार राज्य भर में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए जोर दे रही है। ऊर्जा विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इंजीनियर और पदाधिकारी गांव-गांव जाकर पुराने मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बदल रहे हैं। लेकिन, दूसरी ओर खुद ऊर्जा मंत्री के घर में स्मार्ट मीटर नहीं लगा है।

आम लोगों के घरों का कनेक्शन बकाया बिल होने पर बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी काट देते हैं। जबकि ऊर्जा मंत्री के आवास का 6 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है तो उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस स्थिति में मंत्री बिजेंद्र यादव के घर की बिजली काटी जाएगी या नहीं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD