शिक्षा में सुधार के उद्देश्य से दो साल पहले आकांक्षी जिला रैंकिंग में देश में अव्वल रहने वाले मुजफ्फरपुर को नीति आयोग ने चार साइंस पार्क बनाने की मंजूरी दी है। इन साइंस पार्कों का निर्माण जल्द ही शुरू होगा।

नीति आयोग से मिली अनुमति के बाद शहरी क्षेत्र में दो और ग्रामीण मुशहरी में दो साइंस पार्क के लिए जमीन और स्थान का चयन किया गया है। इसके साथ ही, छह स्थानों पर सोलर सिस्टम वाले सामूहिक सिंचाई यंत्र भी लगाए जाएंगे। इन स्थानों की सूची एनओसी के साथ जिला परियोजना प्रबंधक जीविका को सौंपी जाएगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को 143 स्कूलों में बेंच और डेस्क की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, जिला कृषि पदाधिकारी को सॉयल हेल्थ की अपडेट रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, आकांक्षी जिला के इंडिकेटर में कृषि, शिक्षा और आधारभूत संरचना महत्वपूर्ण हैं और बेहतर प्रदर्शन पर रैंकिंग तय की जाती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD