नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं, जिनकी सराहना विपक्षी दलों के नेता भी करने से नहीं चूकते। उनकी छवि एक कर्मठ और कार्य-कुशल मंत्री के रूप में स्थापित हो चुकी है। आज गुरुवार को संसद की कार्यवाही के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने लोकसभा में नितिन गडकरी की खुले तौर पर तारीफ की।
संसद में गडकरी की प्रशंसा:
सदन में प्रश्नकाल के दौरान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय से संबंधित एक पूरक प्रश्न पूछते हुए कीर्ति आजाद ने गडकरी के काम की सराहना की। उन्होंने कहा, “गडकरी जिस तरह से काम करते हैं, उसके लिए केवल मैं ही नहीं, बल्कि पूरा सदन उनका कायल है। काश, बाकी मंत्री भी ऐसे ही हो जाएं तो देश का उद्धार हो जाएगा।” आजाद की इस टिप्पणी के बाद कई सांसदों ने मेज थपथपा कर उनके विचारों का समर्थन किया।
गडकरी की विपक्ष में लोकप्रियता:
यह कोई पहली बार नहीं है जब नितिन गडकरी की विपक्षी दलों द्वारा प्रशंसा की गई हो। उनकी कार्यशैली और नीतिगत निर्णयों की वजह से वे अक्सर विपक्ष के भी सराहनीय नेता माने जाते हैं। कई विपक्षी नेताओं ने उन्हें भाजपा में प्रधानमंत्री पद का एक सक्षम उम्मीदवार तक कहा है। गडकरी की इस लोकप्रियता का कारण उनकी स्पष्टवादिता और काम करने का तरीका है, जो उन्हें अन्य मंत्रियों से अलग बनाता है।