मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध कलमबाग चौक पर गुरुवार को अचानक ‘गिरिराज चौक’ का बोर्ड लगाए जाने से स्थानीय लोगों में हैरानी फैल गई। गिरिराज फैंस क्लब ने इस बोर्ड को लगाने का दावा किया है, जबकि जिला प्रशासन ने इस मामले में किसी भी जानकारी से इंकार करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
कलमबाग चौक के पास मोड़ पर लगे इस नए बोर्ड को देखकर राहगीरों में चर्चा होने लगी कि कब से इस चौक का नाम ‘गिरिराज चौक’ हो गया है। इस बदलाव को लेकर कोई सरकारी घोषणा नहीं की गई है, जिससे लोग और भी अधिक चकित हैं। एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं आया है।
दूसरी ओर, गिरिराज फैंस क्लब के संरक्षक देवांशु किशोर ने कहा कि बिहार में गिरिराज सिंह को हिंदू हृदय सम्राट माना जाता है, और स्थानीय लोगों की मांग पर ही इस चौक का नाम ‘गिरिराज चौक’ रखा गया है। उन्होंने कहा कि वे नगर निगम बोर्ड से इस चौक के नामकरण के लिए औपचारिक कदम उठाने का आग्रह करेंगे।