बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बल्थरी चेकपोस्ट पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 850 करोड़ रुपये मूल्य के रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम को जब्त किया है। इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ जारी है। कैलिफोर्नियम का उपयोग न्यूक्लियर पावर उत्पादन और ब्रेन कैंसर के इलाज में किया जाता है।

गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बिहार एसटीएफ, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-7, गोपालगंज डीआईयू, और कुचायकोट थाना की संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी मिली है। जांच के दौरान तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, जिनसे 50 ग्राम कैलिफोर्नियम बरामद हुआ। इस रेडियोएक्टिव पदार्थ की कीमत लगभग 850 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसमें 1 ग्राम की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये बताई गई है।

गिरफ्तार किए गए तस्करों में एक यूपी के कुशीनगर से छोटेलाल प्रसाद है, जबकि बाकी दो तस्कर गोपालगंज के चंदन गुप्ता और चंदन राम हैं, जो लाइनर की भूमिका में थे। बताया जा रहा है कि ये तीनों कई महीनों से इस पदार्थ को बेचने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ लिया गया।

पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और बरामद कैलिफोर्नियम का सैंपल आईआईटी मद्रास को जांच के लिए भेजा गया है। एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस अब तस्करी के इस नेटवर्क के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच कर रही है और डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी से संपर्क किया जा रहा है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है ताकि इस अवैध व्यापार के और भी तारों का पता लगाया जा सके।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD