मुजफ्फरपुर: रेलवे ट्रैक पर रील बनाने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई होगी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मुख्यालय ने यात्री सुरक्षा और सुरक्षित रेल संचालन को प्राथमिकता देते हुए निर्देश जारी किए हैं कि रेलवे ट्रैक पर वीडियो रील बनाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाए। आरपीएफ को आदेश दिया गया है कि ऐसे मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।

पिछले सप्ताह प्रयागराज में आरपीएफ ने एक यूट्यूबर को रेलवे ट्रैक पर रील्स बनाने और ट्रैक से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुख्यालय द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि हाल के दिनों में ट्रेन, रेलवे ट्रैक, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म और स्टेशन पर रील्स बनाने की प्रवृत्ति तेजी से बढ़ी है। कई वीडियो में गैरकानूनी गतिविधियों और ट्रैक के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं को भी दर्ज किया गया है, जो यात्रियों की सुरक्षा और सुरक्षित रेल संचालन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही हैं।

इस प्रकार की गतिविधियां न केवल रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि जान-माल का भी खतरा उत्पन्न करती हैं। मुख्यालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि रेलवे ट्रैक या ट्रेन से छेड़छाड़ करने वाले यूट्यूबर्स के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पूर्व-मध्य रेलवे ने आम जनता से अपील की है कि वे ऐसी खतरनाक गतिविधियों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या हेल्पलाइन नंबर 139 पर दें।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD