बिहार ने तकनीकी क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। पटना स्थित सीडैक (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग) ने राज्य का पहला सुपर कंप्यूटर ‘परम बुद्ध’ तैयार किया है। ‘परम बुद्ध’ एक अत्याधुनिक एआई आधारित सुपर कंप्यूटर है, जो बिहार को देश के विकसित राज्यों और पटना को विकसित शहरों की श्रेणी में शामिल करता है।
इस सुपर कंप्यूटर का निर्माण स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में शोध और डाटा प्रोसेसिंग को अत्यंत सरल बना देगा। ‘परम बुद्ध’ की सहायता से बड़े पैमाने पर डेटा प्रोसेसिंग और परिणामों की सटीकता को बढ़ाया जा सकेगा, जिससे शोध कार्यों में तेजी आएगी। विशेष रूप से कृषि में फसलों की बीमारियों और स्वास्थ्य में दवा के प्रभाव का अध्ययन सुगमता से किया जा सकेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘परम बुद्ध’ को तैयार करने में 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आई है। इसमें सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) के बजाय ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) लगाया गया है, जो कई अलग-अलग कार्यों को एक साथ और बिना किसी गलती के संभाल सकता है। सीडैक ने बताया कि ‘परम बुद्ध’ की सफलतापूर्वक टेस्टिंग की जा चुकी है, जिसमें इसे आईआईटी बीएचयू और थल सेना जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर उपयोग किया गया है। अब यह पूरी तरह से कार्य करने के लिए तैयार है और जल्द ही आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा।