मुजफ्फरपुर | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के निर्देशानुसार राज्य के प्लस टू स्कूलों में कक्षा 11वीं में ऑनस्पॉट दाखिले की प्रक्रिया सोमवार से आरंभ हो गई है। छात्र मंगलवार तक आवेदन जमा कर सकते हैं, जबकि 14 से 17 अगस्त तक उन्हें दाखिला लेने का अवसर मिलेगा।
दाखिले के लिए छात्रों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी में वे छात्र हैं, जिनका नाम अब तक किसी सूची में नहीं आया है। दूसरी श्रेणी में वे शामिल हैं, जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है। तीसरी श्रेणी में वे छात्र शामिल होंगे, जिन्होंने सूची में नाम आने के बावजूद अब तक दाखिला नहीं लिया है।
BSEB ने इंटर स्तरीय विद्यालयों में विषयवार रिक्त सीटों की जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। छात्र अपनी सुविधा अनुसार रिक्त सीटों का चयन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद, उसका प्रिंट निकाल कर संबंधित विद्यालय में जमा करना अनिवार्य है। प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि दाखिले के बाद 18 अगस्त तक संबंधित जानकारी पोर्टल पर अपडेट कर दें।
विभिन्न विद्यालयों में विषयवार रिक्त सीटें:
- बीबी कॉलेजिएट, मोतीझील: आर्ट्स – 19, कॉमर्स – 88, साइंस – 30, वोकेशनल – 75
- राजकीय इंटर कॉलेज जिला स्कूल: आर्ट्स – 20, साइंस – 35, वोकेशनल – 70
- चैपमैन गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल: आर्ट्स – 14, कॉमर्स – 2, साइंस – 88, वोकेशनल – 75
- राधा देवी गर्ल्स हाईस्कूल सिकंदरपुर: आर्ट्स – 4, कॉमर्स – 32, साइंस – 33
- एमएसकेबी प्लस टू गर्ल्स स्कूल: आर्ट्स – 00, साइंस – 29, कॉमर्स – 71
- मारवाड़ी प्लस टू स्कूल: आर्ट्स – 40, साइंस – 66, कॉमर्स – 174, वोकेशनल – 74
- मुखर्जी सेमिनरी: आर्ट्स – 24, साइंस – 37, कॉमर्स – 95, वोकेशनल – 75
- डीएन हाईस्कूल: आर्ट्स – 16, कॉमर्स – 75, साइंस – 28
- विद्या बिहार हाईस्कूल: आर्ट्स – 9, कॉमर्स – 13, साइंस – 2
- सराय सैय्यद अली स्कूल: आर्ट्स – 00, साइंस – 7