मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह शुक्रवार 16 अगस्त की सुबह पटना के बेउर जेल से रिहा हो गए। जेल से बाहर आते ही बाढ़ के भुवनेश्वरी चौक पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उनका अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। अनंत सिंह पर एके-47 मामले सहित अन्य आरोप थे, जिनमें से उन्हें पटना उच्च न्यायालय द्वारा बरी कर दिया गया।

रिहाई के बाद अनंत सिंह बड़हिया स्थित महारानी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे और फिर मोकामा में भोजन के आयोजन में शामिल होंगे। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव लदमा लौटेंगे। हालांकि, इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। सुबह से ही उनके समर्थक सड़क पर खड़े होकर उनके आने का इंतजार कर रहे थे।

“जेल से बाहर निकलकर बहुत अच्छा लग रहा”: अनंत सिंह

जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा था कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें फंसाया गया था, तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

दो मामलों में हाईकोर्ट का निर्णय

पटना हाईकोर्ट ने बुधवार को अनंत सिंह को बड़ी राहत दी थी, जहां एक मामले में उनके पटना आवास से इंसास राइफल मैगजीन और बुलेटप्रूफ जैकेट की कथित बरामदगी हुई थी। इन मामलों में निचली अदालत ने उन्हें कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। न्यायाधीश चंद्र शेखर झा की एकलपीठ ने उनकी अपील पर सुनवाई करते हुए दोनों मामलों में उन्हें बरी कर दिया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD