70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा के दौरान मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ ने बेस्ट हिंदी फिल्म का प्रतिष्ठित अवॉर्ड अपने नाम किया। इस फिल्म ने न केवल बेस्ट स्क्रीनप्ले का खिताब जीता, बल्कि मनोज बाजपेयी को उनके शानदार अभिनय के लिए स्पेशल मेंशन से भी नवाजा गया है।
फिल्म की कहानी और रिलीज की तारीख:
‘गुलमोहर’ साल 2023 में रिलीज हुई थी और यह एक फैमिली ड्रामा है, जिसकी अवधि 2 घंटे 11 मिनट है। इस फिल्म की कहानी बत्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कई वर्षों से ‘गुलमोहर’ नामक घर में रह रहा है। कहानी में मुख्य किरदार अरुण बत्रा (मनोज बाजपेयी) और कुसुम बत्रा (शर्मिला टैगोर) के हैं। कुसुम बत्रा अपने बेटे अरुण के साथ रहती हैं और एक दिन अचानक फैसला करती हैं कि वे अपना घर बेचकर पांडिचेरी शिफ्ट हो जाएंगी। इसी दौरान पूरा परिवार आखिरी पार्टी के लिए इकट्ठा होता है, जहां बीते समय की घटनाएं और परिवार की उलझनें सामने आती हैं।
फिल्म का संदेश:
‘गुलमोहर’ एक परिवार की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है, जहां बीते समय की यादें और भाग्य का क्रिप्टिक मैसेज प्रमुख हैं। यह फिल्म दर्शकों को अपने परिवार और रिश्तों को नई दृष्टि से देखने के लिए प्रेरित करती है।
फिल्म की IMDb रेटिंग और दर्शकों की प्रतिक्रिया:
‘गुलमोहर’ को IMDb पर 7.6 की रेटिंग मिली है, जो दर्शाता है कि फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। इसकी कहानी और अभिनय ने आलोचकों के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत लिया है।
कहां देखें ‘गुलमोहर’:
अगर आप इस अवॉर्ड-विनिंग फिल्म को देखना चाहते हैं, तो ‘गुलमोहर’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी, इसलिए आप इसे कभी भी अपनी सुविधा के अनुसार देख सकते हैं।
इस फिल्म को देखकर आप भी बत्रा परिवार की भावनात्मक यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं और जान सकते हैं कि कैसे अतीत की घटनाएं वर्तमान को प्रभावित करती हैं।\