बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार, 24 अगस्त की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 35 से अधिक कांवड़िये घायल हो गए। यह घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर मुसरीघरारी चौराहे के पास घटी। नेपाल से देवघर जा रही कांवड़ियों से भरी एक बस को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार 43 में से 35 श्रद्धालु घायल हुए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों और पुलिस की त्वरित मदद से घायलों को मुसरीघरारी के निजी अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इससे पहले, बिहार के हाजीपुर में एक अन्य हादसे में 8 कांवड़ियों की जान चली गई थी। यह घटना तब हुई जब हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों का जत्था ट्रैक्टर-ट्रॉली से गुजरते वक्त हाइटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में डीजे वाली गाड़ी बिजली के तार से छू गई, जिससे 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया, यह कहते हुए कि समय पर बिजली कटौती न होने के कारण यह हादसा हुआ।

18 अगस्त को भी समस्तीपुर के बिशनपुर चौक पर एक महिला कांवड़िया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बाइक से जलाभिषेक करने जा रही 26 वर्षीय चंद्रिका देवी एक बिजली के पोल से टकरा गई, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD