बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में सड़क पर रील बनाना तीन किशोरों के लिए जानलेवा साबित हुआ। केसरिया-चकिया मार्ग पर बैशखवा गांव के पास मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे तीन बाइक सवार किशोर एक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में रंजीत कुमार (15) और राजन कुमार उर्फ मिठू कुमार (14) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अजय कुमार (10) गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक के चक्कों में फंसे अजय को पुलिस की मदद से निकाला गया और परिजन उसे केसरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

मृतक रंजीत, उमेश महतो का पुत्र था, जबकि राजन उर्फ मिठू कुमार, प्रभु महतो का बेटा था। घायल अजय, वीरेंद्र महतो का पुत्र है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग बुझाई।

केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने पुष्टि की कि हादसे में दो किशोरों की मौत हो चुकी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। ट्रक का चालक और उप चालक मौके से फरार हो गए।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD