नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सितंबर से जन संवाद यात्रा की शुरुआत करेंगे। इस यात्रा का पहला चरण मिथिलांचल क्षेत्र से होगा, जहां वे समस्तीपुर से जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। यह इलाका कभी राजद का मजबूत गढ़ था, लेकिन हालिया विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी को अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। अब्दुलबारी सिद्दीकी और भोला यादव जैसे प्रमुख नेता भी पिछली विधानसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके थे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य पार्टी का खोया जनाधार वापस लाना और मिथिलांचल क्षेत्र में राजद का प्रभाव पुनः स्थापित करना है। तेजस्वी यादव 10-11 सितंबर को समस्तीपुर, 12-13 सितंबर को दरभंगा और 14-15 सितंबर को मधुबनी का दौरा करेंगे। इस दौरान, वे केवल स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय नेताओं का साथ नहीं होगा। यात्रा का यह चरण लोकसभा चुनावों के बाद किए गए बिहार दौरे की उनकी घोषणा का हिस्सा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD