जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद केसी त्यागी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। त्यागी पार्टी के मुख्य सलाहकार के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता भी थे। उनके इस्तीफे के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजीव रंजन प्रसाद को नया राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की घोषणा जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान द्वारा जारी पत्र के माध्यम से की गई, जिसमें त्यागी के इस्तीफे को व्यक्तिगत कारण बताया गया है।

राजीव रंजन प्रसाद, जो पहले भी जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता रहे हैं, संगठन में लंबे समय से सक्रिय हैं। उन्हें हाल ही में असम राज्य की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी और अब राष्ट्रीय प्रवक्ता की नई भूमिका भी दी गई है। 2015 में उन्होंने पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। राजीव रंजन ने मीडिया में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखते हुए अपना अनुभव पहले भी साबित किया है।

KC Tyagi

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD