बिहार के 11 नए अंचलों में 9 सितंबर से ई-निबंधन (ऑनलाइन रजिस्ट्री) की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसमें मुजफ्फरपुर के कटरा, पटना के बाढ़, बिक्रम, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, संपतचक, सारण के सोनपुर, वैशाली के पातेपुर, नवादा के रजौली और भोजपुर के पीरो निबंधन कार्यालय शामिल हैं।

वर्तमान में राज्य के 5 निबंधन कार्यालयों – जहानाबाद, फतुहा, बिहटा, पटना सिटी और दानापुर – में 29 जुलाई से ई-निबंधन सॉफ्टवेयर काम कर रहा है। अब नए 11 अंचलों को जोड़कर यह सुविधा कुल 16 अंचलों में उपलब्ध होगी। पहले चरण के तहत 29 जुलाई को शुरू किए गए पायलट प्रोजेक्ट के दौरान कुछ तकनीकी समस्याएं सामने आई थीं, जिन्हें अब ठीक कर लिया गया है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता रहा, तो साल के अंत तक बिहार के सभी 137 निबंधन कार्यालयों में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।

इस संबंध में आदेश निबंधन विभाग के सहायक निबंधक महानिरीक्षक सुशील कुमार सुमन ने संबंधित जिलों के अवर निबंधकों को भेजा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि कटरा सहित 11 नए अंचलों में ऑनलाइन रजिस्ट्री की सुविधा शुरू हो सके।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD