बुधवार, 4 सितंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास रहा जब पेरिस पैरालिंपिक 2024 के छठे दिन देश ने 5 और पदक अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही भारत की कुल पदकों की संख्या अब 20 हो गई है। बिहार के शरद कुमार ने हाई जंप इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर न केवल राज्य बल्कि पूरे देश को गर्वित किया। इससे पहले शरद ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में कांस्य पदक हासिल किया था।

Paris Paralympics 2024: Sharad, Mariyappan win silver, bronze medals in men's high jump – Firstpost

शरद कुमार की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय और राज्य स्तरीय नेताओं ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर शरद को इस शानदार सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं, वहीं बिहार के कई मंत्रियों और विधायकों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं।

नेताओं की शुभकामनाएं

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने शरद कुमार को बधाई देते हुए कहा, “मुजफ्फरपुर के शरद कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक में ऊंची कूद स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें दिल से बधाई देता हूँ।”

इसी तरह, बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, “बिहार के लाल, शरद कुमार ने अपनी मेहनत से पेरिस पैरालिंपिक में रजत पदक जीता है। यह जीत देश के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणादायक है।”

बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी शरद को बधाई देते हुए कहा, “शरद कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक में लगातार दूसरा मेडल जीतकर बिहार और पूरे देश को गौरवान्वित किया है।”

वहीं, आरजेडी विधायक इसराइल मसूरी ने कहा, “शरद कुमार की इस उपलब्धि ने बिहार और भारत का नाम रोशन किया है। उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।”

शरद कुमार की यह उपलब्धि उनकी कठिन मेहनत और संघर्ष की कहानी है, जिसने उन्हें एक बार फिर देश के लिए गौरव का क्षण दिया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD