बिहार में एक रेल दुर्घटना सामने आई है, जहां मगध एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। घटना दानापुर-बक्सर मेन लाइन पर टुड़ीगंज स्टेशन के पास हुई, जब कपलिंग टूटने से ट्रेन के डिब्बे अलग हो गए। यह घटना लगभग सुबह 11:01 बजे की है, जब डाउन मगध एक्सप्रेस, जो डुमरांव स्टेशन से 10:58 बजे रवाना हुई थी, टुड़ीगंज स्टेशन के पास पहुंची। अचानक एस-7 डिब्बे की कपलिंग टूट गई, जिससे एसी कोच और एस-7 डिब्बा आगे बढ़ गए जबकि बाकी डिब्बे ट्रैक पर रुक गए।
VIDEO | Magadh Express decoupled on Buxar-DDU-Patna rail section.
(Source: Third Party)#Trainderailment pic.twitter.com/assF7s4lYJ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 8, 2024
डिब्बों के अलग होते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई और हादसे की आशंका से लोग घबरा गए। हालांकि, स्थिति को समझने के बाद यात्री शांत हुए। घटना के तुरंत बाद ट्रेन के चालक ने सतर्कता दिखाते हुए गाड़ी को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
हालांकि इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के घायल होने की कोई खबर नहीं है, मगर डाउन मेन लाइन पर परिचालन बाधित हो गया है। रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल, डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन कब बहाल होगा, इसे लेकर रेलवे कर्मी अभी कोई स्पष्ट जानकारी देने से बच रहे हैं।