उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मनचलों और अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी ने बेटियों पर गंदी नजर डाली, तो वह अपने पैरों पर चलने लायक नहीं रहेगा। उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई राह चलती बेटी पर हाथ डालने की कोशिश करेगा, तो उसके हाथ-पैर अलग कर दिए जाएंगे। ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा, और उनका सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला जाएगा।” योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के पास फूलपुर स्थित इफको में आयोजित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण रोजगार एवं ऋण वितरण मेला में बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। रोजगार मेले में 90 कंपनियों ने हिस्सा लिया, और योगी ने 10,000 से अधिक छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और स्मार्टफोन वितरित किए। उन्होंने कहा, “हर बेटी और व्यापारी की सुरक्षा का जिम्मा सरकार का है, और हम इसे सुनिश्चित करेंगे।”

अपराध और माफियाओं पर बोलते हुए, योगी आदित्यनाथ ने कहा, “माफिया अगर सिर उठाएगा, तो उसे मिट्टी में मिला देंगे। हम अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं, और दंगाइयों को बख्शेंगे नहीं।” उन्होंने अपने बुलडोजर नीति का उल्लेख करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि माफियाओं से निपटने के लिए साहस चाहिए, जो विपक्ष के पास नहीं है।

योगी ने आगे कहा कि उनकी सरकार में पिछले साढ़े सात सालों में कोई दंगा नहीं हुआ है, जबकि पहले महीनों तक दंगे चलते थे। उन्होंने माफियाओं को समाज का कोढ़ बताते हुए कहा कि जब तक इन्हें बाहर नहीं निकाला जाएगा, तब तक वे समाज और देश का भविष्य खराब करते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने प्रयागराज में माफियाओं की कब्जाई गई जमीन को मुक्त करा कर गरीबों के लिए आवास बनवाए हैं। उन्होंने कहा कि सही कार्य करने से समाज में सम्मान मिलता है और हमारे प्रदेश की एक नई पहचान बनती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD