Apple ने अपने बहुप्रतीक्षित iPhone 16 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। जैसा कि पहले लीक रिपोर्ट्स में इशारा किया गया था, कंपनी ने इस नए मॉडल में कैमरा मॉड्यूल के साथ डिज़ाइन में भी बड़ा बदलाव किया है। iPhone 16 में आपको एक नया पिल-शेप्ड डिस्प्ले मिलता है, जो इसे एक स्टाइलिश लुक प्रदान करता है। इसके साथ ही, स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर के साथ आता है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस डेस्कटॉप लेवल की हो गई है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में मुख्य अंतर बैटरी और डिस्प्ले साइज का है।

Back view of iPhone 16, all five finishes, Black, White, Pink, Teal, Ultramarine and front view of iPhone 16 in Ultramarine

iPhone 16 और 16 Plus: डिज़ाइन और फीचर्स

दोनों ही स्मार्टफोन में आपको एक जैसे फीचर्स मिलेंगे, लेकिन iPhone 16 में 6.1 इंच की डिस्प्ले और iPhone 16 Plus में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन ब्राइटनेस 2000 निट्स तक की है, जो इसे शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। एक नया कैमरा कैप्चर बटन भी जोड़ा गया है, जिससे यूजर्स केवल एक क्लिक में कैमरा एक्सेस कर सकते हैं।

पावरफुल A18 प्रोसेसर और Apple Intelligence फीचर

iPhone 16 में A18 चिपसेट दिया गया है, जो कई डेस्कटॉप प्रोसेसर को भी टक्कर देने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही, स्मार्टफोन में बैटरी क्षमता भी पहले से बेहतर है, जिससे ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। Apple ने इस मॉडल में अपने नए ‘Apple Intelligence’ फीचर को भी इंटिग्रेट किया है, जो प्राइवेसी और सिक्योरिटी का विशेष ध्यान रखते हुए प्राइवेट क्लाउड कंप्यूटिंग के साथ आता है।

कैमरा और अन्य फीचर्स

iPhone 16 में 48MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें मुख्य लेंस 48MP और सेकेंडरी लेंस 12MP का है। इसके साथ ही, True Depth फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो बेहतर सेल्फी और फेस रिकग्निशन प्रदान करता है। नए कैमरा अपडेट में यूजर्स को लैंडस्केप और वर्टिकल मोड में बेहतर फोटो क्लिक करने का अनुभव मिलेगा। साथ ही, कैप्चर बटन को होल्ड करके वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।

कीमत और उपलब्धता

iPhone 16 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 67,000 रुपये) से शुरू होती है, जो 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (लगभग 75,500 रुपये) है। यह मॉडल भी 128GB स्टोरेज के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन्स टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस चार्जिंग फीचर्स के साथ आते हैं।

Apple ने अपने इन नए स्मार्टफोन्स में कई एडवांस्ड फीचर्स जोड़े हैं, जिससे यह यूजर्स के लिए एक बेहतर विकल्प बन गया है।

May be an image of 1 person, phone, digital audio player and text

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD