मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के पुरशोत्मपुर गांव में मंगलवार को एक सियार को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला गया। इस सियार के मारे जाने के बाद स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं। पिछले सप्ताह से यह सियार मुसहरी और कुढ़नी ब्लॉक के कई गांवों में उत्पात मचा रहा था और अब तक 20 लोगों को घायल कर चुका था।
वन विभाग ने सियार को पकड़ने के लिए कई जगहों पर पिंजड़े लगाए थे, लेकिन वह पकड़े नहीं आ रहा था। अंततः मंगलवार की सुबह, सियार को गांव वालों ने लाठी-डंडे से हमला करके मार डाला।
मुजफ्फरपुर के पुरशोत्मपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीणों ने एक सियार को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला। पिछले सप्ताह से सियार ने मुसहरी और कुढ़नी ब्लॉक्स के कई गांवों में उत्पात मचा रखा था और 20 लोगों को घायल कर चुका था। वन विभाग के प्रयासों के बावजूद सियार को पकड़ना मुश्किल हो रहा… pic.twitter.com/HFeQRaf9lD
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) September 10, 2024
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सियार के आतंक से लोग काफी डरे हुए थे। शेरपुर बंगरा में गुरुवार को सियार ने एक दर्जन बच्चों और किशोरों को काटकर लहूलुहान कर दिया था, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। रेडक्रॉस के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह के निर्देश पर मेडिकल टीम ने प्रभावित गांव में पहुंचकर पीड़ितों का इलाज किया।
सियार के हमले के बाद से गांव के लोग रातभर पहरा देते रहे और वन विभाग की टीम ने सियार को पकड़ने के लिए पिंजड़े लगाए, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। अंततः लोगों के संघर्ष और प्रयास से सियार को मारकर शांति स्थापित की गई।