आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आज से अपने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। पहले चरण में वे समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी ने दावा किया कि नीतीश कुमार महागठबंधन में वापस शामिल होने के लिए “गिड़गिड़ा रहे थे” और उनके घर आकर हाथ जोड़कर माफी भी मांगी थी। तेजस्वी ने कहा, “उन्होंने सभी विधायकों के सामने माफी मांगी और हमारे पास इसका फुटेज भी है।”

तेजस्वी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार सदन और मीडिया के सामने कई बार कह चुके हैं कि उनसे गलती हो गई है और अब वह भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश अक्सर केंद्र सरकार पर आरोप लगाते थे, लेकिन अपने फायदे के लिए भाजपा से संबंध बनाते रहे हैं।

तेजस्वी ने यह भी कहा कि जब नीतीश कुमार उनकी ओर आते हैं तो वह पुराने संबंधों का हवाला देते हैं, जबकि भाजपा की ओर जाते समय 1995 से जुड़ा रिश्ता बताते हैं। उन्होंने नीतीश कुमार की राजनीति को “आना-जाना” करार दिया और कहा कि अब इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

इससे पहले, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी कहा था कि नीतीश कुमार अगर महागठबंधन में नहीं आना चाहते हैं, तो यह उनकी मर्जी है।

समस्तीपुर में अपने कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान, तेजस्वी यादव ने पार्टी को मजबूत करने और संगठन के विस्तार पर कार्यकर्ताओं से सलाह ली। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं और उनकी सलाह से ही बिहार के विकास की योजनाएं तैयार की जाएंगी। उन्होंने एक नई सोच के साथ “नए बिहार” के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD