बिहार के गया में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की एक घटना सामने आई है। शरारती तत्वों द्वारा ट्रायल के दौरान इस ट्रेन पर पथराव किया गया, जिससे इंजन से सटे दूसरे कोच की खिड़की का शीशा टूट गया। इस घटना में ट्रेन के अंदर कोई यात्री नहीं था, क्योंकि यह ट्रेन फिलहाल ट्रायल रन पर थी। वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।

रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन जमशेदपुर टाटा से चलकर गोमो नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन होते हुए गया की ओर जा रही थी। बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच, किलोमीटर संख्या 455 के पास शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की, जिससे सीट नंबर-4 की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर धनबाद रेल मंडल के कोडरमा आरपीएफ पोस्ट से पहाड़पुर आउटपोस्ट के अधिकारी और जवानों की टीम जांच के लिए घटनास्थल पर भेजी गई। आरपीएफ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पत्थरबाजी करने वालों की तलाश शुरू कर दी है।

रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी आनंद आलोक इस ट्रायल रन के दौरान सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे। घटना के समय ट्रेन बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच से गुजर रही थी, तभी पत्थर फेंके गए, जिससे कोच MC 3-4 के विंडो का बाहरी ग्लास टूट गया।

यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन पर इस तरह की घटना हुई हो। पिछले साल अक्टूबर में राजस्थान के भीलवाड़ा में भी ऐसी ही पत्थरबाजी की घटना हुई थी, जिसमें ट्रेन का शीशा टूट गया था। गनीमत रही कि उस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ था।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD