त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है। इन ट्रेनों का परिचालन दिल्ली-दरभंगा, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, और कटिहार-अमृतसर के बीच किया जाएगा। ये ट्रेनें समस्तीपुर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरेंगी, जिससे उत्तर बिहार के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 04068, दिल्ली से दरभंगा के लिए 25, 29 अक्टूबर और 1, 5, 8, 12, 15 नवंबर को चलेगी। यह ट्रेन दिल्ली से शाम 7:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दरभंगा शाम 4:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04067 दरभंगा से 26, 30 अक्टूबर और 2, 6, 9, 13, 16 नवंबर को शाम 6:00 बजे प्रस्थान कर दिल्ली शाम 4:35 बजे पहुंचेगी।

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05283 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच 7 से 21 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 5:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05284 8 से 22 सितंबर तक प्रतिदिन चलेगी और सुबह 7:00 बजे आनंद विहार से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 05736 कटिहार से अमृतसर के लिए 18 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन रात 9:00 बजे कटिहार से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9:45 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 05735 अमृतसर से 20 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी, जो अमृतसर से दोपहर 1:25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 11:45 बजे कटिहार पहुंचेगी।

त्योहारी मौसम के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी, जिससे उन्हें सफर में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD