MUZAFFARPUR : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रखंड एवं अंचल कार्यालय कुढ़नी का भ्रमण कर अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके साथ ही कुढ़नी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय कुढ़नी, कृष्णा विभूति प्रोजेक्ट बालिका माध्यमिक विद्यालय कुढ़नी तथा मध्य विद्यालय बलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों के नामांकन, उनकी उपस्थिति और शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की। साथ ही, मध्याह्न भोजन योजना की स्थिति की भी समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बच्चों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने और मेनू के अनुसार भोजन की गुणवत्ता सुधारने का निर्देश दिया।
प्रखंड कार्यालय कुढ़नी में जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने पंचायत सरकार भवन, मनरेगा योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, वृक्षारोपण की स्थिति, खाद्यान्न का उठाव और वितरण, शौचालय का निर्माण और नल जल योजना की समीक्षा की। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का निर्देश दिया। मनरेगा के अंतर्गत बने आंगनबाड़ी केंद्रों को जल्द से जल्द आईसीडीएस को सौंपने और नए आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए कार्य को तेज करने का भी निर्देश दिया।