बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने लगातार नीतीश सरकार पर हमले तेज कर दिए हैं। अब उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने राज्य में बढ़ते अपराध के विरोध में 15 सितंबर को राजभवन मार्च निकालने का ऐलान किया है। इस मार्च में आरजेडी के प्रमुख नेता और पदाधिकारी शामिल होकर एनडीए सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे।

पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में इस मार्च की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि 15 सितंबर को पटना के आरजेडी कार्यालय से शुरू होकर मार्च राजभवन तक जाएगा। आरजेडी नेताओं का आरोप है कि बिहार में हत्या, लूट, मॉब लिंचिंग और महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि राज्य सरकार इन घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए है। आरजेडी का कहना है कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं।

बैठक की अध्यक्षता आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने की, जबकि संचालन पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, पूर्व विधायक आजाद गांधी, डॉ. अनवर आलम, उदय मांझी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, प्रमोद कुमार सिन्हा और प्रमोद कुमार राम समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

बता दें कि आरजेडी बिहार में अपराध के मुद्दे को लेकर लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है। विपक्षी दल का आरोप है कि राज्य सरकार अपराधों पर काबू पाने में नाकाम रही है, जिससे बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD