बिहार के छपरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शातिर चोर ने भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग से चांदी के नाग की चोरी कर ली। यह घटना छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के दौलतगंज मोहल्ले में स्थित बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर की है, जहाँ चोर ने मंदिर में प्रवेश करने से पहले शिवलिंग को प्रणाम किया और फिर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर की सारी हरकतें कैद हो गईं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोर पहले शिवलिंग के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम करता है और फिर आस-पास का जायजा लेने के बाद, शिवलिंग के पास बैठता है। जैसे ही उसे यकीन हो जाता है कि उसे कोई नहीं देख रहा, वह शिवलिंग से चांदी का नाग उठा लेता है। इसके बाद, चोर ने चांदी के नाग को अपने कपड़ों में छुपाकर मंदिर से फरार हो गया।
बिहार में भोले नाथ के साथ धोखा, चोर ने प्रणाम करते-करते कर दिया हाथ साफ#Biharnews #biharnewstoday #THIEF #CHHAPRA pic.twitter.com/OLwa23mJMM
— Sanjeev Kumar (@Sanjeev47429593) September 13, 2024
चोर की चालाकी और बार-बार माफी की कोशिश
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर बार-बार शिवलिंग को प्रणाम कर अपने किए के लिए माफी मांग रहा था। घटना बुधवार रात करीब आठ बजे की है। भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंदिर के पुजारी ध्रुव कुमार मिश्रा की शिकायत पर चांदी के नाग की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
चोर की पहचान के प्रयास जारी
मंदिर में लगे सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है, और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है।