मुजफ्फरपुर जिले ने बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी “सात निश्चय योजना” के तहत अपनी प्रभावशाली प्रगति के चलते राज्य स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग 73.41 अंक के साथ समेकित रूप से की गई, जिसमें विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और प्रशासनिक निगरानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

सात निश्चय योजना का प्रभावी क्रियान्वयन

जिला पदाधिकारी द्वारा योजनाओं की नियमित समीक्षा बैठकें और स्थलीय जांचों के जरिए सुधार लाया गया, जिससे जिले को यह सम्मानजनक उपलब्धि प्राप्त हुई। सात निश्चय योजना के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में भी मुजफ्फरपुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें 77.2 अंक हासिल किए। लघु जल संसाधन विभाग के अंतर्गत हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के प्रयासों में 100 अंक के साथ जिले को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

हर घर नल का जल और अपशिष्ट प्रबंधन में भी प्रगति

हर घर नल का जल (शहरी) योजना के अनुरक्षण में जिले को 84 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन (शहरी) के अंतर्गत मुजफ्फरपुर ने 93.6 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया।

जिला निबंधन और परामर्श केंद्र के तहत योजनाओं की सफलता

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब तक 19,381 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 13,763 आवेदकों का ऋण स्वीकृत किया गया है। इस योजना के तहत 453.82 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई, जिसमें से 13,109 छात्रों को 288.24 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की स्थिति

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत अब तक 32,763 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 29,910 आवेदकों के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। इस योजना से 28,814 छात्र लाभान्वित हो रहे हैं, और उनके खातों में नियमित रूप से भत्ता की राशि हस्तांतरित की जा रही है। अब तक 41.72 करोड़ रुपये इस योजना के तहत वितरित किए जा चुके हैं।

कुशल युवा कार्यक्रम में भी मुजफ्फरपुर की प्रगति

मुजफ्फरपुर जिले में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत अब तक 1,30,408 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 64,580 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। जिले में कुल 68 कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें से 16 बीएसडीसी (ब्लॉक स्किल डेवलपमेंट सेंटर) ब्लॉक मुख्यालय भवन में और 6 तकनीकी महाविद्यालय में स्थित हैं।

मुजफ्फरपुर जिले की इस सफलता में जिला प्रशासन की कुशल निगरानी और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का महत्वपूर्ण योगदान है। जिले के अधिकारी अब इस गति को बनाए रखने और शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहे हैं, जिससे आने वाले समय में और भी बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD