सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पेट्रोल पंप पर शेर को आराम से घूमते हुए देखा जा सकता है। कुछ यूजर्स इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के पारु प्रखंड के विशुनपुर सरैया स्थित नयारा पेट्रोल पंप की है।

हालांकि, मुजफ्फरपुर नाउ की फैक्ट-चेक पड़ताल में यह दावा गलत पाया गया। वायरल वीडियो का मुजफ्फरपुर से कोई संबंध नहीं है। हमने वीडियो का बारीकी से विश्लेषण किया और पाया कि पेट्रोल पंप पर लगे बोर्ड पर गुजराती भाषा में एक स्लोगन लिखा हुआ था, जिससे स्पष्ट हुआ कि यह वीडियो गुजरात से संबंधित हो सकता है।

इसकी पुष्टि के लिए हमने कुछ प्रमुख कीवर्ड्स का उपयोग कर इंटरनेट पर सर्च किया। लाइव हिंदुस्तान की 9 सितंबर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि यह वीडियो मंडी धनौरा-अमरोहा मार्ग के किसी पेट्रोल पंप से भी जोड़ा गया था। हालांकि, पेट्रोल पंप संचालक ने इस दावे का खंडन करते हुए इसे गजरौला का वीडियो होने से इनकार कर दिया।

इसके बाद, हमने वीडियो के की-फ्रेम्स का उपयोग करते हुए और सर्च किया, तो हमें संदेश नामक फेसबुक पेज पर यह वायरल वीडियो मिला, जिसे 1 सितंबर को पोस्ट किया गया था और इसे गुजरात के गिर क्षेत्र का बताया गया था।

इस प्रकार, यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो का मुजफ्फरपुर या बिहार से कोई संबंध नहीं है। हालांकि, वीडियो की सटीक लोकेशन और समय के बारे में पुख्ता जानकारी अभी भी उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसे गुजरात के गिर क्षेत्र से जोड़ा जा रहा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD