पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह मुजीबिया में उर्स के मौके पर हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी (रहमतुल्लाह अलैह) की मजार पर चादरपोशी की। इस दौरान उन्होंने बिहार में अमन-चैन, शांति और तरक्की की दुआ मांगी।

खानकाह-ए-मुजीबिया के हाफिज मोहम्मद नईमुद्दीन मुजीबी ने राज्य की सुख-समृद्धि और शांति के लिए मुख्यमंत्री से दुआ करवाई। चादरपोशी से पहले मुख्यमंत्री ने खानकाह के पीर सज्जादानशीं हजरत मौलाना सैयद शाह मोहम्मद अयातुल्लाह कादरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर खानकाह के प्रबंधन द्वारा मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, पूर्व मंत्री श्याम रजक, फुलवारीशरीफ नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद आफताब आलम और खानकाह-ए-मुजीबिया के सचिव मोहम्मद मिनहाजुद्दीन कादरी मुजीबी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, आईजी (सुरक्षा) विनय कुमार, डीआईजी (सुरक्षा) दीपक कुमार वर्णवाल, डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौजूद थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD