मुजफ्फरपुर: विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर मुजफ्फरपुर ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा संघ ने ‘लेट्स इन्सपायर बिहार’ अभियान को अपनी थीम के रूप में अपनाते हुए इस महत्वपूर्ण पहल को और मजबूत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संघ द्वारा लगभग 150 ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा को ‘लेट्स इन्सपायर बिहार’ के संदेशों से सुसज्जित किया गया। ये वाहन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान के संदेशों को फैलाने के लिए रवाना किए गए, जिन्हें वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और अभियान के मार्गदर्शक विकास वैभव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

महिला चालकों का विशेष सम्मान

कार्यक्रम में महिला चालकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और सभी चालकों को नई वर्दी प्रदान की गई। विकास वैभव ने अपने संबोधन में जाति और संप्रदाय से ऊपर उठने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब हम ऑटो में बैठते हैं, तो चालक की जाति या संप्रदाय नहीं देखते, लेकिन जब समाज का नेतृत्व चुनने का समय आता है, तो हम इन विभाजनों में बंट जाते हैं, जिससे समाज के विकास को नुकसान होता है।

उन्होंने कहा, “हमें समाज को दिशाभ्रमित करने वाले स्वार्थी तत्वों से बचाना होगा और बिहार को जाति-संप्रदाय, लिंगभेद आदि सीमाओं से ऊपर उठकर शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल्यों पर आधारित बनाना होगा।”

बिहार के गौरवशाली इतिहास की प्रेरणा

बिहार के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए वैभव ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने अखंड भारत का निर्माण और वैशाली जैसे गणराज्य की स्थापना की, क्योंकि वे जाति-संप्रदाय से ऊपर उठकर योग्यता का सम्मान करना जानते थे। इसी विचारधारा ने नंद वंश और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे महान नेतृत्वकर्ताओं का उदय संभव किया।

ऑटो चालकों की भूमिका पर जोर

विकास वैभव ने आधुनिक समाज में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी शहर की पहचान उसकी सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था से होती है, और चालकों के व्यवहार से पर्यटक शहर के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बनाते हैं।

उन्होंने बिहार के विकास के लिए हर वर्ग से अपील की कि वे जाति-संप्रदाय के बंधनों से ऊपर उठकर उद्यमिता की ओर बढ़ें। “अगर बिहार के 9 करोड़ युवाओं को शिक्षा और रोजगार के बेहतर अवसर दिए जाएं, तो राज्य का आर्थिक विकास संभव है,” उन्होंने कहा।

संघ का संकल्प

मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा संघ ने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। संघ के अध्यक्ष ए. आर. अन्नू, महासचिव मो. इलियास, प्रदेश अध्यक्ष उदय, महासचिव कमालुद्दीन, पूर्व मेयर सुरेश और अभियान के मुजफ्फरपुर अध्याय के मुख्य समन्वयक सुधांशु रंजन इस अवसर पर उपस्थित थे। विकास वैभव ने संघ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभियान के माध्यम से उनके बच्चों की शिक्षा के लिए भी हर संभव प्रयास किया जाएगा।

अभियान के तहत गार्गी पाठशाला और अन्य नि:शुल्क शिक्षा संस्थानों के माध्यम से भी बच्चों की शिक्षा में सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD