बिहार सरकार ने राज्य के किसी भी हिस्से से पटना तक 4 घंटे में पहुँचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए चार प्रमुख एक्सप्रेसवे और हाइवे के निर्माण की कार्ययोजना प्रस्तावित की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इस योजना की प्रगति पर चर्चा की गई। इन परियोजनाओं के तहत 1,575 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा, जिसमें से 1,063 किलोमीटर की सड़कें बिहार में होंगी।
इन परियोजनाओं में गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे, रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेसवे, पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे और आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इन सड़कों के निर्माण से बिहार में आवागमन तेज होगा और व्यापारिक एवं सामाजिक संपर्कों को मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने भू-अर्जन का काम समय पर पूरा करने और लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।