बिहार के कैमूर जिले में एक भयावह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और ग्यारह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर बरहुली गांव के समीप हुई, जब एक बस खड़े हुए हाईवा से टकरा गई। बस में सवार यात्री गया से लौट रहे श्रद्धालु थे, जो पितृपक्ष मेला में भाग लेकर अपने पितरों को पिंडदान कर लौट रहे थे।

घटना सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। घायल यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और बचाव कार्य में जुटी है।

ज्ञात हो कि गया में इन दिनों पितृपक्ष मेला चल रहा है, जहां देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पिंडदान और तर्पण के लिए आते हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु अपने पूर्वजों के लिए श्राद्ध कर्म पूरा कर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और राहत कार्य में तेजी लाई जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD