बिहार के बक्सर जिले के तिलक राय माता ओपी क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव के निवासी मिठ्ठू कुमार की हैदराबाद में मजदूरी के दौरान एक गंभीर घटना के बाद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मिठ्ठू कुमार को प्रेशर मशीन से हवा भरने के मामले का सामना करना पड़ा।
घटना के बाद, मिठ्ठू को इलाज के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ गई और अंततः 5 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजनों ने सोमवार को शव के साथ बड़का राजपुर गांव लौटकर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मिठ्ठू के पिता, मंतोष रावत, ने गांव के दो युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को उन्हें जानकारी मिली कि उनके बेटे की तबीयत खराब है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि मिठ्ठू के मित्रों ने उसके गुप्तांग में प्रेशर पाइप डालकर हवा भर दी थी, जिसके कारण उसकी तबीयत बिगड़ गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और ओपी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।