देशभर में दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, और बिहार के कई जिलों में भी रावण दहन का आयोजन देखने को मिला। पटना के गांधी मैदान में एक प्रमुख समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लग गए। हालांकि, जब मुख्यमंत्री नीतीश रावण वध के लिए तीर चलाने वाले थे, तो अचानक उनके हाथ से तीर-धनुष गिर गया। उन्होंने तुरंत उसे उठाकर रावण वध पूरा किया, जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा।

वहीं, पूर्णिया में जन अधिकार पार्टी के नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव एक हादसे से बाल-बाल बच गए। रावण दहन के समय जब रॉकेट में आग लगाई जा रही थी, तब अचानक चिंगारी उनके चेहरे के करीब से गुजर गई। पप्पू यादव ने तेजी से पीछे हटकर खुद को सुरक्षित कर लिया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। इस घटना से वहां मौजूद लोग कुछ पल के लिए सहम गए, लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य हो गई।

घटना के बाद पप्पू यादव ने कहा, “भगवान की कृपा से मैं सुरक्षित हूं। ऐसे आयोजनों में सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।” इस दौरान पूरे राज्य में दशहरा का उत्साह चरम पर रहा, और लोगों ने रावण दहन के साथ बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD